ब्लाक प्रमुख चुनाव: सैदपुर में स्व. रामकरन दादा की तो देवकली में सच्चेलाल यादव की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में पूर्वांचल के गांधी स्व. रामकरन दादा के वारिस तो देवकली में शिक्षक नेता सच्चेलाल यादव के पुत्र की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। सैदपुर ब्लाक पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है जिसमे 118 बीडीसी सदस्य हैं।
ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में आशीष उर्फ राहुल यादव जो पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र और दादा के पौत्र हैं। राहुल यादव के चुनाव मैदान में आने से सैदपुर की राजनीति गरमा गयी है। यह दादा का पैतृक ब्लाक है। दादा ने सैदपुर से राजनीत शुरु कर लखनऊ तक का सफर तय किया था और वह इस ब्लाक में किंगमेकर के रुप में जाने जाते थे। अब दादा दुनिया में नही है देखना है कि राहुल यादव उनके पिता पूर्व एमएलसी विजय यादव और उनके शुभचिंतक पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह उर्फ काटू सिंह की मेहनत इस चुनाव में क्या रंग लाती है। जबकि इनके खिलाफ सैदपुर में मजबूत यादव परिवार से हीरा यादव प्रमुखी की दावेदारी कर रहे हैं। देवकली में सच्चेलाल यादव के पुत्र उपेंद्र यादव अपने पिता की विरासत बचाने में अथक प्रयास कर रहे हैं।