Ghazipur: मरदह, बिरनो, बाराचवर व कासिमाबाद में ब्लाक प्रमुख चुनाव के मैदान में कांटे का मुकाबला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह, बिरनो, बाराचंवर और कासिमाबाद में दिग्गजो के चुनाव मैदान में उतरने से ब्लाक प्रमुख का चुनाव में काफी सरगरमी आ गयी है। मरदह में 93 बीडीसी निर्वाचित हुए है, जिसमें ब्लाक प्रमुखी पद के दौड़ में विजय सिंह यादव चुनाव मैदान में है।
विजय सिंह यादव जिला पंचायत के चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद अब उनका पूरा ध्यान प्रमुखी के ऊपर है, जिससे कि मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। विजय सिंह अलावा सीता सिंह पत्नी धर्मेद्र सिंह, अरबिंद सिंह झब्बू, हिमांशु सिंह, प्रांशू सिंह, सत्यप्रिय सिंह चुनाव मैदान में है और मतदाताओ से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। कासिमाबाद ब्लाक में 120 बीडीसी निर्वाचित हुए है, यहां पर भाजपा से संतोष गुप्ता, सपा से जयहिंद पहलवान और मनोज गुप्ता चुनाव मैदान में है तथा प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जयहिंद पहलवान के चुनाव में उतरने से मुकाबाल काफी रोमांचक हो गया है। बाराचंवर में 101 बीडीसी निर्वाचित हुए है जिसमें शिवशंकर सिंह और बिजेंद्र सिंह के बीच प्रमुखी का मुकाबला होने की संभावना है। बिरनो ब्लाक में 83 बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए है जिसमें प्रमुख व्यवसायी राजन सिंह और सुभाष गुप्ता तथा गोलू सिंह के बीच मुकाबला होने की संभावना है।