Today Breaking News

गाजीपुर सदर ब्लाक, करंडा, जमानियां व भदौरा में होगी ब्लाक प्रमुख के लिए आमने-सामने की टक्कर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर ब्‍लाक, करंडा ब्‍लाक, जमानियां व भदौरा में आमने-सामने की जबरदस्‍त टक्‍क्‍र है। सदर ब्‍लाक में 115 बीडीसी निर्वाचित हुए है। जिसमें पूर्व प्रधान संघ के जिलाध्‍यक्ष भयंकर यादव और ठेकेदार राजदेव यादव के बीच सीधी टक्‍कर है। 

जमानियां ब्‍लाक में 131 बीडीसी निर्वाचित है। युवा नेता संतोष कुशवाहा के परिवार की मनीषा कुशवाहा और पूजा तिवारी पत्‍नी चंदन तिवारी के बीच में कड़ी टक्‍कर है। करंडा ब्‍लाक में 72 बीडीसी सदस्‍य है। पूर्व ब्‍लाक प्रमुख अमरनाथ यादव के पुत्र आशीष यादव और शीला यादव पत्‍नी जितेंद्र यादव के बीच सीधी टक्‍कर है। भदौरा में 113 बीडीसी निर्वाचित है, अली और मंटू यादव के बीच प्रमुखी पद पर सीधा मुकाबला होने की संभावना है।


'