Ghazipur: बिरनो और मरदह ब्लाक के जिला पंचायत सदस्यों के जीत हार का विवरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो और मरदह ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य पद के विजेता व पराजित सदस्यों का विवरण निम्न हैं।
जिसमे बिरनो प्रथम से विजेता रेखा पत्नी दिनेश को 6901 मत, पराजित प्रतिमा सिंह पत्नी रमाअशीष सिंह 5332 मत मिले। बिरनो द्वितीय से विजेता बसंती पत्नी शयामलाल को 6991 व पराजित सविता पत्नी आकाश को 4923 मत मिले। बिरनो तृतीय से विजेता प्रभावति पत्नी जगदीश को 4876 व पराजित अभिमन्यु पुत्र वासुदेव को 3591 मत मिले। मरदह प्रथम से विजेता शशिप्रकाश पुत्र रामनगीना को 7088 मत, पराजित शिवमुनि पुत्र गोविंद 4054 मत मिले। मरदह द्वितीय से विजेता अनुराग पुत्र रामकुमार को 10549 मत, पराजित आशुतोष पुत्र राजेंद्र को 4391 मत मिले। मरदह तृतीय से विजेता पारस पुत्र राजवंशी को 5249 मत, पराजित रीना पत्नी रामदेव को 4721 मत मिले।