Today Breaking News

Ghazipur: खंभे से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक बृहस्पतिवार की सुबह सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिवार वाले उसे इलाज के लिए वाराणसी ले गए। 

मैनपुर गांव निवासी निशांत दुबे (18) अपने मित्र अभिषेक पांडेय (21) के साथ बाइक से कहीं गया था। सुबह साढ़े नौ बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे। ब्राह्मणपुरा गांव से 500 मीटर आगे बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में निशांत की मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं अभिषेक सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना देते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घायल अभिषेक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। मृत निशांत दुबे तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। बड़ी बहन मोना की तीन वर्ष पूर्व शादी हो गई है और बड़ा भाई प्रशांत दुबे प्राइवेट कंपनी में ठेकेदारी करता है। पिता गांव में पूजा-पाठ करते हैं। मौत पर परिवार के सदस्य रोते बिलखते रहे।

 
 '