Today Breaking News

Ghazipur: भदौरा ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार को हुई मतगणना देर रात तक चलती रही। ऐसे में जहां कुछ विकास खंडों के प्रधान और बीडीसी के जीत की घोषणा हुई तो कई की बाकी रही। उधर, जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे। 

भदौरा: दलपतपुर जयनारायण, हथौरी पवन, शेरपुर पुष्पा, सिहानी अरशद, सुरहा मनोज, देहवल मो. एनमुद्दीन, बकैनिया प्रियंका, मिश्रवलिया उपेंद्र यादव, मनिया शब्बीर खान, कुतुबपुर नूतन राय, देवकली से डॉ. रामप्रवेश कुशवाहा। 


'