Today Breaking News

ममता, बाबुल, लॉकेट जैसे दिग्गज बंगाल में पिछड़े, जानें- किसका क्या हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोलकाता. पश्चिम बंगाल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। बंगाल में भले ही बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया था, लेकिन पार्टी 100 सीटों के पार ही अटकती दिख रही है। वहीं टीएमसी रुझानों में अब 180 सीटों पर आगे चल रही है। 292 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसके चलते बहुमत के लिए 147 सीटों की ही जरूरत है। इस लिहाज से देखें तो टीएमसी आसानी से बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है। हालांकि अब एक रोचक बात यह है कि भले ही टीएमसी सरकार बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी अपनी ही सीट पर पिछड़ती दिख रही हैं। वह नंदीग्राम सीट से अपने पुराने सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले 8,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं।

यही नहीं बीजेपी के भी कई दिग्गज चेहरे पीछे चल रहे हैं। चुनाव में भगवा दल की हवा बनाने के लिए उतरे राज्यसभा सांसद रहे स्वप्न दासगुप्ता तारकेश्वर सीट से पिछड़ते दिख रहे हैं। शुरुआती रुझानों में तारकेश्वर सीट से स्वपन दासगुप्ता 3 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ते दिख रहे हैं। तारकेश्वर सीट पर स्वपन दासगुप्ता की लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के रामेंदु सिंहाराय से है। तारकेश्वर विधानसभा सीट साउथ-वेस्ट बंगाल रीजन के हूगली जिले का हिस्सा है। उनके अलावा एक्ट्रेस से नेता बनीं लॉकेट चटर्जी भी पीछे चल रही है। 


चुनचुरा विधानसभा सीट से भाजपा के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी शुरुआती रुझानों में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इस सीट पर  उनका मुकाबला टीएमसी के वर्तमान विधायक असित मजूमदार से है। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी पीछे चल रहे हैं। बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से चुनावी समर में उतरे हैं। इस सीट पर टीएमसी के अरूप बिस्वास उनके मुकाबले आगे चल रहे हैं। अरूप बिस्वास सुप्रियो के मुकाबले फिलहाल 9,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।


दो बार बीजेपी से सांसद रहे हैं बाबुल सुप्रियो

वहीं बाबुल सुप्रियो एक लोकप्रिय गायक रहे हैं और लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं। वहीं ममता बनर्जी का भी बांग्ला सिनेमा से पुराना कनेक्शन रहा है। अपनी राजनीति के शुरुआती दौर से ही वह फिल्मी सितारों पर दांव आजमाती रही है। इस बार भी उन्होंने बड़ी संख्या में सिलेब्रिटीज को चुनावी समर में उतारा है। 


'