Today Breaking News

यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रकाश सेतु का एप्रोच मार्ग बहा, भारी वाहनों का यातायात ठप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. यास तूफान के चलते अनवरत हो रही भारी बारिश क कारण उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने जयप्रकाश सेतु का एप्रोच मार्ग का आधा हिस्सा बह गया। शुक्रवार की सुबह से इस पर भारी वाहनों का यातायात ठप पड़ गया है। वही छोटे वाहन भी बड़ी मुश्किल से आवागमन कर रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन आते-जाते हैं। यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। किंतु इसे ठीक करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अगर तत्काल इसे ठीक नहीं किया गया तो पूरा एप्रोच मार्ग अतिवृष्टि के चलते बह सकता है।

दूसरी ओर नवका टोला से लेकर मांझी घाट तक एनएच 31 पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के कारण पैदल यात्रियों को भी आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। रानीगंज, लालगंज, टोला शिवन राय सहित अधिकांश बाजारों के निचले हिस्सों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी है। बैरिया बाजार में एनएच 31 पर पानी भरने के कारण लोग काफी परेशान हैं। दो दिनों से हो रही बरसात के कारण बिजली आपूर्ति गुरुवार से ही ठप है। बिजली नहीं रहने के कारण इंटरनेट सेवा भी बाधित हो गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जब तक बारिश नहीं रुकती है, आपूर्ति सुव्यवस्थित करना कठिन है।

'