Today Breaking News

बेटी की याद में अनवर हुसैन ने लग्जरी वाहनों को बना दिया एंबुलेंस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीमार बेटी के एंबुलेंस में दम तोड़ने के बाद पिता ने उसकी याद में अपनी दो लग्जरी कारों को एंबुलेंस बना दिया। इतना उन्होंने बेटी के नाम से लोगों की मदद के लिए मरियम मेमोरियल वेलेफेयर ट्रस्ट भी बनाया है।

अशोक बिहार कॉलोनी निवासी अनवर हुसैन ने बताया कि उनकी डेढ़ साल की बेटी मरियम पेन साइटोपीनिया नामक बीमारी से पीड़ित थी। कई जगह इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी। एंबुलेंस से लखनऊ जाते समय मरियम ने मेरी गोद दम तोड़ दिया। सदमे से बाहर निकलने पर मैंने सबसे पहले अपनी कारों को एंबुलेंस बनवाया। जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर जरूरी दवाएं भी हमेशा रहती हैं। उनका कहना है कि जिस दर्द को मैंने महसूस किया है वो कोई और नहीं कर सकता है। इसलिए जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाने के लिए खुद एंबुलेंस चला कर ले जाते हैं। उन्होंने शवों के लिए दो डीप--फ्रीजर भी धार्मिक स्थल को दान दिए हैं। कोरोना काल में वह जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क भोजन और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने में लगे हैं।


दोस्तों ने सदमे से निकाला बाहर

दोस्त राजेश उपाध्याय ने बताया कि बेटी की मौत के बाद से अनवर टूट गए थे। उन्हें मरियम से बहुत लगवा था। कई मित्रों ने उसे इस सदमे से बाहर निकाला और एहसास कराया कि लोगों की सेवा कर वह बहुत सी मरियम को बचा सकते हैं। आज वो समाज में मिसाल बन गए हैं।

'