Ghazipur: प्रतिष्ठापरक सीटों के परिणामों पर सभी की नजरें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर जिला पंचायत प्रथम की सीट पर प्रतिष्ठापरक लड़ाई होने से इस सीट पर हर किसी की नजर है। कासिमाबाद षष्ठम वार्ड नंबर 10 से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव मैदान में हैं तो मनिहारी पंचम से डा. वंदना यादव पर लोगों की निगाहें हैं।
सैदपुर : मेंघबरन सिंह हाकी स्टेडियम के प्रबंधक व पूर्व सांसद तेजबहादुर सिंह की मृत्यु ने इस सीट की चुनावी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। हालांकि राजनीतिक पंडित अपने-अपने हिसाब से परिणाम का कयास लगा रहे हैं। बता दें कि सैदपुर जिला पंचायत प्रथम सीट पर करीब दस प्रत्याशी हैं लेकिन राजनीतिक पंडित सीधी लड़ाई मान रहे हैं सपा से अधिकृत उम्मीदवार पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह की बहू सपना सिंह के बीच। इन दोनों के अलावा इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बृजेश कुशवाहा को अपनी अधिकृत उम्मीदवार बनाया था तो बसपा ने सुनील यादव को।
कासिमाबाद षष्ठम वार्ड नंबर 10 से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव के चुनाव लड़ने से इस सीट का चुनाव रोचक हो गया है। आशा यादव ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी वीरू चौहान, सपा प्रत्याशी आशा यादव व पिछली बार कुछ मतों से हारे निर्दल प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह के बीच है। इस सीट पर बसपा सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बाराचवर में चतुष्कोणीय मुकाबला से भाजपा के राजकुमार झाबर की लड़ाई रोचक हो गई है।
किसको मिलेगा ताज, किसका समाप्त होगा साम्राज्य
मुहम्मदाबाद ब्लाक की महत्वपूर्ण ग्राम पंचायतों में शुमार राजापुर में निवर्तमान ग्राम प्रधान गीता राय के पुत्र अश्वनी राय व पूर्व प्रधान पारस नाथ राय के पुत्र श्याम बहादुर राय के बीच मुकाबला है। वहीं ग्राम पंचायत सलेमपुर में पांच बार से ग्राम प्रधान के सीट पर काबिज निवर्तमान ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव की पत्नी आफती देवी आमने सामने के मुकाबले में मैदान में हैं। तमलपुरा ग्राम प्रधान सीट पर जेल में बंद गोरा राय के भाई राजेश राय तो दो बार से हरिवल्लमपुर के ग्राम प्रधान रहे जीउत यादव अपनी पत्नी को मैदान व रघुवरगंज उर्फ विशुनपुरा से दुबारा भाग्य आजमा रहे संजू जायसवाल का भी सीट चर्चा में है। पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता राय के पति अवधेश राय इस बार चकफरीद क्षेत्र पंचायत से बीडीसी व उत्सव राय मिरानपुर से बीडीसी पद के भाग्य का फैसला होना है। दोनों लोगों के ब्लाक प्रमुख की दौड़ में शामिल होना बताया जा रहा है।