Today Breaking News

Ghazipur: जीत के बाद प्रधान ने निकाला जुलूस, केस दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव में जीत के बाद प्रत्याशियों का अतिउत्साह सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहा हैं। अपनी सुरक्षा की अनदेखी के साथ ही दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। तीन दिन चली मतगणना के बाद जीत की खुशी में नेता और समर्थक जूलूस निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया जब आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए करते बहरियाबाद में विजय जुलूस निकाया गया। हालांकि मामले में पुलिस हरकत में आई और ग्राम प्रधान सहित 38 नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कर्रवाई गई।

पुलिस ने बताया कि प्रधान पद पर निर्वाचित हुए शहनाज खातून के पति अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ विजय जूलूस निकाला। जीत के बाद उनके घर पर समर्थक जुटे और फिर कार से लेकर बाइक तक इस जूलूस में शामिल हुई। चौक उत्तर मुहल्ला के पास सोमवार की देर शाम विजय जुलूस निकाला जा रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक जूलूस निकल चुकाथा। पुलिस ने प्रधान पद पर निर्वाचित हुए शहनाज खातून के पति अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू अंसारी अपने समर्थकों नौशाद, वसीम, नईमुल्लाह, अलाउद्दीन, आमिर, सलमान, रामलाल, सुभाष, मानिकचंद, गुफरान, ताहिर, रिजवान, मकबूल, सन्तोष, शम्भू, नसीम सहित दर्जनों लोगों के साथ विजय जुलूस निकाल नारेबाजी कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि प्रधान पति अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू अंसारी सहित 38 नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 269 और महामारी अधिनियम 3, 4 के तहत केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 
 '