Today Breaking News

Ghazipur: प्रधान पद के प्रत्याशी ने प्रशासन पर जबरदस्ती चुनाव हरवाने का आरोप लगाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत दरियापुर के पूर्व प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी शिवमुनी राजभर ने आरओ व प्रशासन पर चुनाव हराने का आरोप लगाया। कहा कि मतगणना में उनका आठ मतपत्र कम कराकर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी अशोक राजभर को तीन मत से विजयी घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। शिवमुनी राजभर ने दोबारा मतगणना कराए जाने की मांग की है।

मंगलवार सुबह शिकायतकर्ता प्रत्याशी शिवमुनी राजभर ने आरओ व उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उन्होंने दरियापुर से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा है। कन्नी चुनाव चिन्ह था। रविवार को ग्राम पंचायत के वोटों की गिनती की गई। आरोप लगाया कि बूथ नंबर 88 के बैलेट बाक्स में आठ मतपत्र कम मिले। जबकि बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र पूरे थे। आरोप लगाया कि जबरदस्ती प्रशासनिक अधिकारियों ने सांठ-गांठ कर उन्हें तीन मत से चुनाव हरा दिया। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत हाजीपुर बरेसर के प्रधान पद की महिला प्रत्याशी सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि वे दो मत से चुनाव जीत चुकी थी लेकिन बाद घालमेल कर उन्हें सात मतों से हरा दिया गया। आरओ नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। पीठासीन अधिकारी डायरी व मतपत्र लेखा में जो मतपत्र पाए गए उनकी गणना कराकर परिणाम घोषित कर किया गया।

 
 '