Ghazipur Corona Update: गाजीपुर में 349 मिले कोरोना संक्रमित, 8 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लगातार मिलने वाले संक्रमितों के आंकड़ों का ग्राफ चढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को 349 नए मरीजों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था। वहीं बढ़ती मौतों ने लोगों को भयग्रस्त कर दिया है, गाजीपुर में कोरोना से गुरुवार को सात और शुक्रवार को आठ मौतों ने डर बढ़ा दिया है। वहीं इस दौरान दस मरीज अन्य बीमारियों से काल के गाल में समा गए लेकिन उनके लक्षण कोरोना जैसे ही थे। लगातार मरीजों की कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई। रिपोर्ट नहीं मिलने से चिकित्सक उन्हें कोरोना संदिग्ध मान रहे हैं। सक्रिय केसों का आकड़ा 5909 हो गया है जबकि कुल मौतें 155 होने के बाद हड़कंप मचा है।
गाजीपुर में अप्रैल महीने में मिलने वाले अब तक संक्रमितों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को 349 मरीजों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद नए मरीज मिलने से एक्टिव केस 5909 हो गए हैं। एक मरीज ने इलाज के अभाव में सोमवार दोपहर दम तोड़ दिया। इससे मृतकों का ग्राफ 155पर पहुंच गया है। इसमें से जिला अस्पताल में 48 मरीज भर्ती है, जिला कारागार की बैरक में 113 का इलाज जारी है। 5300 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं , जिले में संक्रमितों में 26 की स्थिति गंभीर हैं जिन्हें बीएचयू या अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। वहीं जिले के निवासी 18 मरीजों का गैर जनपदों में इलाज चल रहा है। सहेडी एलटू में 14 और एलटू सिंह मेडिकल में 25 मरीज भर्ती है।
कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल लेकर मेडिकल टीम जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है। संक्रमण की सूची आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी देर रात तक चलती रही। डाक्टरों ने सलाह दी है कि घर से निकलने से पूर्व मास्क जरुर पहने, वहीं बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आशा व आंगनबाडी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कर रहीं है।