Today Breaking News

Ghazipur: ईंट-भट्ठा से बरामद हुई 34 लीटर कच्ची शराब, तीन गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। रविवार को पूरे जनपद की शराब की दुकानों पर सघन चेकिग अभियान चलाया गया। विभिन्न ईंट-भट्ठों पर छापेमारी कर 34 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही तीन को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। औचक निरीक्षण से शराब की दुकानों पर अफरा-तफरी मची रही।

जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश व आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यू कुमार के निर्देशन यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी सर्किल के इंस्पेक्टर 48 घंटे तक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ औचक निरीक्षण करेंगे। सदर आबकारी निरीक्षक विनोद सिंह ने नगर सहित आसपास की दुकानों को चेक किया। इस दौरान सब सही मिला। इसके बाद बबुरीवन स्थित ईंट-भट्ठे पर छापेमारी के दौरान सभी भाग खड़े हुए। यहां बरामद 14 लीटर कच्ची शराब सहित बनाने के सभी उपकरण को नष्ट कर दिया गया।


भदौरा : अवैध शराब की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। इसमें चौकी प्रभारी बारा कृष्ण प्रताप सिंह की टीम ने कर्मनाशा पुल के पास से दो आरोपितों को कैन में 20 लीटर कच्ची शराब लेकर बिहार जाते दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गहमर थाना क्षेत्र के मगरखाई गांव निवासी सुरेंद्र कुमार व गहमर गांव के टीका राय पट्टी निवासी आनंद यादव के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।


'