उप्र में कोरोना के 24 घंटे में ढाई हजार से नीचे आए नए केस, 157 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन कोविड से मौत के आंकड़ों में मामूली अंतर मिला है।
कोरोना से मरने वालों वालों की संख्या अभी 150 से ऊपर है। यूपी में 24 घंटे के अंदर ढाई हजार से नीचे कोरोना के मरीज आ गए हैं। शनिवार को प्रदेश में दो हजार 287 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 157 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 7902 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव केस भी घटे हैं। इस समय एक्टिव केसों की संख्या 46021 रह गई है। उन्होंने बताया कि 96.1 रिकवरी हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1,42,43,355 लोागें को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल मिला 1,76,66,710 डोज लगाई जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 18 से 45 साल तक के करीब 18,22,374 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एक जून से यूपी सरकार पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान भी शुरू करने जा रही है, जिसके तहत हर व्यक्ति को टीका लगाया जा सकेगा। साथ ही 12 साल के बच्चों के अभिभावकों को अलग सेंटर पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है।