Today Breaking News

Ghazipur: महिला अस्पताल में बनेगा 15 बेड का पीआईसीयू वार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निबटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की आशंका को लेकर उसके अनुसार संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं। इस क्रम में जिला महिला अस्पताल में 15 बेड का पीआईसीयू वार्ड (पीडियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट)बनाया जा रहा है। इसके लिए जिला महिला अस्पताल के नए भवन के तीसरे तल क ो तैयार किया जा रहा है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह व सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने इसका खाका तैयार कर लिया है। शीघ्र ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। इससे बच्चों का उपचार करने में सहूलियत होगी। वार्ड में एक से 18 वर्ष तक के बच्चों का उपचार होगा।

स्वास्थ्य विभाग पीआईसीयू को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार करेगा। ऐसे में इसे दो हिस्से में बांटा जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर एक हिस्से को न्यूनेटल आईसीयू के रूप में प्रयोग किया जा सके। जिन जिलों में इंसेफलाइटिस का प्रकोप रहा है, वहां पीआईसीयू बनाए गए हैं। मगर अन्य जिलों में इसकी व्यवस्था नहीं है इसलिए पीआईसीयू बनाते समय यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि संबंधित वार्ड को कोरोना के खत्म होने के बाद भी बच्चों के इलाज में प्रयोग किया जा सके। वार्ड के लिए अलग से चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों को तैनात किया जाएगा।


आक्सीजन प्लांट के लिए हुई भूमि की नापी

पीआईसीयू के लिए अलग से आक्सीजन प्लांट बनेगा। इससे पीआईसीयू वार्ड में सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई होगी। इसके लिए जिला महिला अस्पताल के बगल में खाली पड़ी पुराने सीएमओ कार्यालय की भूमि को चिह्नित किया गया है। बुधवार को डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने इस भूमि की नापी भी की।


जिला महिला अस्पताल में 15 बेड का पीआईसीयू वार्ड बनाया जाएगा। यहां पर एक से 18 वर्ष तक के बच्चों का उपचार होगा। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।- डा. तारकेश्वर, प्रभारी सीएमएस जिला महिला अस्पताल।

'