Today Breaking News

कोरोना काल में 100 रुपये लीटर बिक रहा बकरी का दूध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. कोरोना काल में उपचार के नाम पर हर वस्तु की कीमत तेजी से बढ़ रही है। बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित लोग ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी के दूध का सेवन कर रहे हैं। लगातार डिमांड होने के कारण इस समय 100 रुपये लीटर के करीब बकरी का दूध बिक रहा है। 

लोगों का मानना है कि बकरी के दूध का सेवन करने से कई बीमारियां समाप्त होती हैं। इसलिए लोग बड़े पैमाने पर बकरी के दूध का सेवन कर रहे हैं। बकरी पालने वाले रामसेवक पाल, पृथ्वी पाल ने बताया कि बकरी का दूध खरीदने के लिए दूसरे गांव के लोग भी सुबह और शाम आते हैं। बताया कि पिछले वर्ष भी जब कोरोना का कहर बढ़ा था तो बड़े पैमाने पर लोगों ने बकरी के दूध का सेवन किया था। उस समय भी 100 रुपये लीटर के करीब दूध बिका था।

'