योगी सरकार ऑक्सीजन पर नजर रखने के लिए शुरू करेगी यह नई व्यवस्था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने और पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम (http://oxytracker.laayn.in) लागू करेगी। इसके ऐप के माध्यम अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अपनी मांग रियल टाइम में ऑनलाइन भेज सकेंगे कि उन्हें कितने सिलेण्डर या कितने लीटर ऑक्सीजन चाहिए। उनकी यह मांग सीधे कंट्रोल रूम पहुंचेगी।
ट्रैकिंग के लिए एक कमांड व कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सभी ऑक्सीजन टैंकरों की एमआईएस रिपोर्ट होगी। वहीं कितने समय में ये टैंकर पहुंचेगा, ये भी पता चलेगा। इन टैंकर्स की लाइव लोकेशन भी ली जा सकेगी। इसके डैशबोर्ड पर सभी चीजें अधिकारी एक क्लिक पर देख सकेंगे कि कितने टैंकर्स बाहरी जिलों को गए, कितने समय पर आएं, कितने देर से आए या फिर कितने टैंकर्स रास्ते में हैं। इसे परिवहन विभाग, चिकित्सा व परिवार नियोजन, चिकित्सा शिक्षा व गृह विभाग और खाद्य सुरक्षा व औषधि विभागों के सहयोग से चलाया जाएगा।