उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं लागू होने दिया लॉकडाउन - CM योगी ने बताई ये वजह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ सहित यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने से यूपी सरकार ने इनकार कर दिया। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई के बाद योगी सरकार को राहत देते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। यूपी में लॉकडाउन न लागू करने के फैसले के बारे में सीएम योगी ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में किसी के सामने आजीविका का संकट न खड़ा हो इसलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर पूर्ण तालाबंदी की जगह 'कोरोना कर्फ्यू' को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा वैश्विक महामारी के विरुद्ध संयम और धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है। उत्तर प्रदेश में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक प्रदेशव्यापी 'कोरोना कर्फ्यू' प्रभावी है। इसे सफल बनाने में हर प्रदेशवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। बहुत आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।
सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ोत्तरी, आइसोलेशन और आईसीयू बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित सभी चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने 'कोरोना कर्फ्यू' को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है।
टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से टीकाकरण अभियान में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत एक मई से 18 वर्ष से अधिक के सभी देशवासी कोरोना टीकाकरण करवा सकेंगे। उन्होंने इस अभियान में सभी से सहयोग देने की अपील की।
वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। यूपी सरकार ने अपने निर्देश में अपील की है कि जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं, निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।
वापस आ रहे श्रमिकों के लिए करें इंतजाम
योगी ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासी जनों की वापसी हो रही है। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है। इन प्रवासी कामगार/श्रमिक जनों के सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए। गृह विभाग और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें। इन प्रवासी श्रमिक जनों की टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2021
लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने 'कोरोना कर्फ्यू' को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है।
आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।