Today Breaking News

Ghazipur: जिले में गेहूं खरीद आज से शुरू, बने हैं 57 केंद्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन के निर्देश पर एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से गेहूं की खरीद के लिए 57 केंद्र बनाए गए है। गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं है।

गेहूं खरीद की तैयारियों के क्रम में खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा जनपद में 57 सरकारी क्रय केंद्र खोले गए है। इन केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। इस बार क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा का विभाग की ओर से पूरा ध्यान रखा जा रहा है। क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटे लगाए जाएंगे, जिससे घटतौली या खरीद में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जाए। किसानों को बैठने के लिए फर्श, तख्त, छाजन, पंखा आदि की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी। गेहूं खरीद भले ही एक अप्रैल से शुरू हो, लेकिन प्रशासन ने क्रय केंद्रों के लिए व्यवस्थाएं जुटाना शुरू का दिया है। शासन द्वारा गेहूं का क्रय मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। एक मार्च से क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री करने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कराए गए हैं। किसानों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहूं की बेचने में आसानी होगी। गेहूं क्रय केंद्र पर बेचने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण पर दर्ज नाम के अनुसार हीं केंद्रों पर गेहूं लिया जाएगा।


गेहूं खरीद के लिए बने केंद्र

गेहूं खरीद के लिए खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से 57 केंद्र बनाए गए है। इसमें सभी तहसीलों में बनाया गया है। जिसमें साधन सहकारी समिति बाबुरायपुर, संघ भड़सर, साधन सहकारी समिति कुसम्हीकला, साधन सहकारी समिति अलावलपुर कासिमबाद, क्रय विक्रय यूससुफपुर मुहम्मदाबाद, साधन सहकारी समिति फिरोजपुर, साधन सहकारी समिति सुखपुर, साधन सहकारी समिति फाकराबाद, साधन सहकारी समिति शेरपुर खुर्द, पीसीएफ अकरांव, साधन सहकारी समिति सिखड़ी, साधन सहकारी समिति मीरपुर, साधन सहकारी समिति मंझनपुरकला, साधन सहकारी समिति सरसौली, साधन सहकारी समिति बघरी जमानियां, क्रय विक्रय बेटाबल, साधन सहकारी समिति भतौरा, किसेस परसनी, साधन सहकारी समिति धुर्वाजन, कृषि उत्पादन मंडी समिति जंगीपुर, कृषि उत्पादन मंडी समिति युसुफपुर, कृषि उत्पादन समिति यूसूफपुर, कृषि उत्पादन मंडी समिति सादात, कृषि उत्पादन मंडी समिति दिलदारनगर, पीसीयू सातनपुर, पीसीयू उॅचाडीह, पीसीयू सवना,पीसीयू यूसुफपुरमंडी, पीसीयू मुण्डेराबुर्जुग, पीसूयू सुखडेहरा, पीसूयू अमरूपुर, बरूइन, पीसूयू खजुरा, भारतीय खाद्य निगम जंगीपुर मंडी को केंद्र बनाया गया है।


मंडी समिति पहली बार करेगी खरीद

गेहूं क्रय नीति में पहली बार शासन ने मंडी समिति को गेहूं खरीदने के लिए अधिकृत किया है। समिति का केंद्र मंडी में रहेगा। किसानों को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य दिलाने के लिए मंडी सचिव की ओर से दिन में दो बार खुली बोली लगेगी। पहली बोली 11 बजे व दूसरी बोली 2 बजे मंडी सचिव क्रय संस्थाओं के केंद्र प्रभारी व किसान के सामने लगाई जाएगी। नीलामी प्रक्रिया की सूचना मंडी समिति सचिव नोडल अधिकारी व जिला क्रय अधिकारी को देगा। गेहूं की व्यावसायिक तरीके से नीलामी में गेंहू की बोली ज्यादा लगी तो ठीक नहीं तो न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम लगने की दशा में निर्धारित रेट पर हीं गेहूं की बिक्री की जाएगी।


किसान पहले से ही पंजीकरण करा लें तो उन्हें गेहूं बिक्री में कोई समस्या नहीं आएगी। गेहूं की खरीद के लिए 57 केंद्र बनाए गए है। गेहूं की खरीद के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।-रतन शुक्ला, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

 
 '