आज से खुला विंध्यवासिनी मंदिर, अब श्रद्धालु नियमित कर सकेंगे माता के दर्शन-पूजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नवरात्रभर मां विंध्यवासिनी मंदिर आम श्रद्धालुओं के बंद कर दिया गया था। इस बीच चैत्र नवरात्र सकुशल संपन्न हो गया। बुधवार की रात नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के निवास पर श्रीविंध्य पंडा समाज ने बैठक कर विंध्यवासिनी मंदिर को नियमित रूप से खोलने का निर्णय लिया।
कोरोना के चलते पिछले वर्ष 20 मार्च को पहली बार विंध्यवासिनी मंदिर को बंद किया गया था। उस समय करीब चार माह तक मंदिर था। इस बार पिछले वर्ष की तरह लाकडाउन तो नहीं था, लेकिन एहतिहातन मंदिर को बंद करना पड़ा। यही नहीं, मां विंध्यवासिनी की आरती का समय भी पहली बार बदला गया। पंडा समाज के निर्णय के बाद मंदिर को तो खोल दिया जाएगा, लेकिन आरती का समय अभी यही रहेगा। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि अब श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। श्रीविंध्य पंडा समाज ने विंध्यवासिनी मंदिर को अनलॉक तो कर दिया लेकिन सरकार ने सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार व रविवार को लाकडाउन की घोषणा कर दी है। इससे श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी जरूर होगी। बैठक के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व मंदिर व्यवस्था प्रमुख गुंजन मिश्र रहे।