Ghazipur: पंचायत चुनाव के दौरान भीड़ हटाने पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 4 पुलिकर्मियों का फूटा सिर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर ग्राम पंचायत के बुथ के बाहर लगी भीड़ को हटाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दिए। इसमें बिरनो थानाध्यक्ष के पैर में चोट लगने के साथ ही तीन कांस्टेबल व एक एसआई का सिर फट गया। वहीं थानाध्यक्ष सहित क्यूआरटी वैन के शीशे को ग्रामीणों ने तोड़ दिया।
बिरनो थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सदल बल क्यूआरटी मोबाइल द्वितीय नसरतपुर बूथ पर पहुंची और भीड़ को हटाने लगी। इसी में आपस में पथराव करते हुए लोगों ने पुलिस के ऊपर भी पथराव शुरू कर दिया।
जिससे बिरनो थाने की गाड़ी के शीशे टूट गए। इस दौरान तीन कांस्टेबल घायल हुए जिसमें दो पीएसी के जवान सतीश, अजय एवं एसआई रोहित राज यादव का सिर फट गया।