Today Breaking News

UP Panchayat Election Result: पंचायत चुनाव रिजल्ट वाले दिन लॉकडाउन, प्रत्याशियों के समर्थक परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव में अब सिर्फ अंतिम चरण का मतदान बचा है। इसके लिए आज यानी 29 अप्रैल को वोटिंग हो रही है, इसके बाद दो मई को मतगणना होगी।। जिला प्रशासन ने अभी से मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। कर्मचारियाें को ट्रेनिंग दी जाने लगी है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के समर्थक इस बात से खासे परेशान है कि दो मई (रविवार) को तो यूपी में लॉकडाउन रहता है। ऐसे में जहां मतगणना होगी वहां या उसके आसपास कोई बैठ सकते हैं या नहीं। अभी इस बारे में प्रशासन की ओर सेे कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। 

ऐसे में जहां मतगणना होगी वहां या उसके आसपास कोई बैठ सकते हैं या नहीं। अभी इस बारे में प्रशासन की ओर सेे कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। 

'