Today Breaking News

मतगणना केन्द्र पर आने वाले ध्यान दे! दो मई के लिए चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई कर्मचारियों की मौत को लेकर चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतगणना केन्द्र पर पहुंचने से पहले प्रत्याशियों और उनके एजेंटों के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। 

आयोग ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर आने वाले प्रत्याशी और उनके एजेंटों को आरटी-पीसीआर की जांच और पूर्ण टीकाकरण रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बाद ही उन्हें मतगणना केन्द्र पर प्रवेश मिलेगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब-जवाब किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों की कोरोना से मौत को गम्भीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के क्रियाकलापों की कड़ी निंदा की थी। कोर्ट ने आयोग व इसके 27 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनसे पूछा था कि पंचायत चुनाव के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करने में आयोग कैसे विफल रहा। कोर्ट ने पूछा कि क्यों न उन्हें इसके लिए दंडित किया जाए। ऑक्सीजन संकट पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि आज़ादी के सात दशक के बाद भी हम लोगों को आक्सीजन नहीं दे पा रहे हैं।


सीएम योगी से मतगणना स्थगित कराने की मांग, शिक्षकों संघ ने लिखा पत्र 

शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित मुख्य सचिव व अन्य उच्चाधिकारियों को मांग पत्र भेजते हुए दो मई को होने वाली मतगणना को फिलहाल स्थगित करने का अनुरोध किया है। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने बताया है कि संगठन ने पहले ही दिन से संक्रमण की स्थिति को भांपकर पंचायत चुनावों को रोकने की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग के कान पर जूं नहीं रेंगी। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक चरण के बाद संक्रमण विकराल रूप धारण करता रहा और तमाम परिवार अनाथ हो गये। उन्होंने चुनाव के प्रशिक्षण से लेकर मतदान ड्यूटी के समय से ही बीमार होकर दुनियां से चल बसे शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अन्य कार्मिकों के आश्रित परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक शासकीय सहायता के साथ ही उन सभी के किसी एक-एक पाल्य को उनकी शैक्षिक योग्यतानुसार अतिरिक्त पद के सापेक्ष उनके विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।


'