Ghazipur: सड़क हादसे में दो की मौत, गांव में मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना के सजना गांव के पास बुधवार की देर रात ते रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक सहित दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुंडेसर गांव निवासी हरेराम यादव (50) मनोज यादव (40) के साथ बाइक से उजियार गए थे। वहां मनोज यादव बंटाई पर गेहूं की खेती किए थे। जहां मड़ाई के बाद भूसा रखा हुआ था। हरेराम यादव वहां जानवरों के खाने के लिए भूसा लाने गए थे। वहां से दोनों बाइक से देर रात घर वापस लौट रहे थे। सजना गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से टक्कर हो गया। जब-तक आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी भेजा।
जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके रोने-बिलखने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा।