Today Breaking News

अनियंत्रित ट्रक ने तीन स्कार्पियो को रौंदा, गाजीपुर से तिलक चढ़ाने गए चार लोगों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना- चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर सुहवल चट्टी के पास सड़क किनारे खड़ी तीन स्कॉर्पियो को चिरैयाकोट के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीनों स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गईं। इससे इसमें बैठे लगभग 20 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि लगभग दर्जन भर के करीब लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ ले जाया गया। यहां सभी की हालत गंभीर होने पर इन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

सभी लोग गाजीपुर लोहारापुर गांव से मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के टेकरी गांव में तिलक चढ़ाने के लिए आए थे। वहीं जानकारी होने के बाद गाजीपुर के मरदह स्थित लोहरा गांव में मातम की स्थिति है। हादसे की जानकारी होने के बाद माैके पर स्‍थानीय लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन ने भी राहत और बचाव कार्य करते हुए सभी को अस्‍पताल भेजा जहां कई अन्‍य लोगों की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं स्‍थानीय पुलिस के अनुसार  घटनास्थल क्षेत्र आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में आता है, दूर क्षेत्र में स्थित होने की वजह से हादसे की जानकारी देर से हो सकी।   


पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे की है। हादसे में घायल शशिकांत पांडेय की बहन का तिलक लेकर लोग मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर सुहवल चट्टी के पास सड़क किनारे मौजूद थे। इस दौरान किनारे खड़ी तीन स्कॉर्पियो जो मरदह गाजीपुर लोहारापुर गांव से तिलक चढ़ाने के बाद घर वापस जा रहे थे उनपर ट्रम काल बनकर टूट पड़ा। तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीनों स्कॉर्पियो को पूरी तरह से रौंद दिया जिस में बैठे लगभग 20 लोगों में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें लगभग दर्जन भर लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सुबह दस बजे तक गंभीर रूप से घायल चार अन्‍य ने भी दम तोड़ दिया।  


मृतकों के नाम

मृतकों में मल्लू शर्मा (19) पुत्र जय गोविंद शर्मा, रामजीत सिंह (70) पुत्र राम तिवारी सिंह, सच्चिदा सिंह (52) पुत्र स्व. अवधनाथ सिंह गाजीपुर मरदह थाना के लहुरापुर गांव और जनार्दन चौहान (60) पुत्र स्व. चिखुरी चौहान  भोजापुर मरदह गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं। हालांकि, कई अन्‍य घायलों को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट न होने से अन्‍य की स्थिति दोपहर तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी थी। 


गंभीर रूप से घायलों के नाम

गंभीर रूप से सात अन्य घायलों में अजय तिवारी (35) पुत्र गौरीशंकर तिवारी, रवि पांडेय(40) पुत्र छोटे पांडेय उर्फ रमाकांत, सनी पांडेय (27) पुत्र सुनील पांडेय, हीरा शर्मा (32)पुत्र कामता शर्मा, रमाकांत पांडेय(38) पुत्र छोटू पांडेय निवासी मरदह थाना गाजीपुर लहुआपुर गांव के निवासी बताए गए। जबकि हरिकेश पांडेय (42) स्व.सुरेश चंद्र पांडेय  दुल्लहपुर थाना के टड़वा गांव निवासी हैं। अमान खान पुत्र सोनू खान पठान पुरवा मरदह गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं।

'