Today Breaking News

Ghazipur: मतदान केन्द्र को तीन किमी तक दूर कर दिए जाने से आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत बसुका गांव में वर्ष 2015 में बनाए गए पंचायत चुनाव के 2 बूथों को जो मतदाताओं के वार्ड से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है, उसे 3 किलोमीटर दूर कर दिए जाने से मतदाताओं में आक्रोश बना हुआ है। इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीण मतदाताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए चुनाव बहिष्कार करने का एलान कर दिया है।

रेवतीपुर ब्लाक के अंतिम गांव कहे जाने वाले बसुका में गांव के वार्ड नंबर छह, सात व आठ के मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी सेवराई व निवर्तमान प्रधान की मिलीभगत से 3 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर अपील की है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए बताया कि वर्ष 2015 में वार्ड नंबर 1 से 8 तक पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय बसुका में मतदान होता था। लेकिन वर्ष 2020 में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए निवर्तमान प्रधान से मिलकर उपजिलाधिकारी सेवराई द्वारा मतदाताओं का मतदान केंद्र तीन किलोमीटर दूर इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय नटवा की बारी कर दिया गया है। सड़क काफी खराब होने के कारण महिला व बुजुर्ग मतदाता अपना मतदान करने से वंचित रह जायेंगे। इन समस्या को लेकर गांव के दर्जनों मतदाताओं ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर वर्ष 2015 में निर्धारित मतदान केंद्र कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय को ही बूथ बनाए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। बताया कि इन तीन वार्डों में 1300 से अधिक मतदाता हैं। यदि शासन अपनी मनमानी से बाज नहीं आता है और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर वार्ड नंबर छह, सात व आठ का मतदान केंद्र नहीं बनाया जाता है, तो इस वार्ड के मतदाता पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।


उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है। इस मतदान केंद्र को लेकर जांच भी करायी गयी है। मतदाताओं का हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी मेरे पास उपलब्ध है। मतदान केंद्र को नटवा की बारी कराए जाने को लेकर अपनी सहमति दी थी। इसके बाद मतदान केंद्र वहां बनाया गया है। अब अधिसूचना जारी हो जाने के बाद मतदान केंद्र को बदलना संभव नहीं है। मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक मतदाता अपने निजी साधन से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जा सकते हैं।


'