प्रतापगढ़ में मिलावटी शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत पांच की मौत, चार सस्पेंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. मिलावटी शराब ने फिर बेल्हा में कहर बरपाया। सगे भाइयों व उनके मामा सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पड़ोसी गांव में भी दो लोगों की मौत हुई। ग्रामीणों में चर्चा है कि उनकी मौत भी मिलावटी शराब पीने से हुई, लेकिन उनके परिजन शराब से मौत की बात से इनकार कर रहे हैं। डीएम डॉ. नितिन बंसल व एसपी आकाश तोमर के साथ एडीजी प्रेम प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।
उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया के प्रदीप (38) को मंगलवार रात करीब एक बजे पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने पर परिजन सांगीपुर सीएचसी ले गए। वहां से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर लौटे तो प्रदीप के बड़े भाई दिलीप (45) को भी पेट दर्द शुरू हो गया था। उसे परिजन अमेठी जिला अस्पताल फिर रायबरेली ले गए। वहां बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। प्रदीप के मामा सिद्धनाथ (55) का घर राकी गांव में है, लेकिन वह अक्सर अपने भांजों के साथ रहता था।
बुधवार सुबह उसकी लाश अठेहा चौराहे पर मिठाई की दुकान के टीन शेड में मिली। दुकानदारों ने बताया कि सिद्धनाथ मंगलवार रात करीब नौ बजे नशे की हालत में बाजार में साइकिल से टहल रहा था। उधर, प्रदीप के घरवालों ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों भाई घर लौटे तो खाना पूछा गया लेकिन बिना खाना खाए दोनों लेट गए थे। उक्त तीन मौतों पर गांव में कोहराम मचा था कि बुधवार को दिन में सवा दो बजे गांव का रामपाल (50) भी बीमार पड़ गया। सांगीपुर सीएचसी में इलाज के दौरान करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा गांव के धर्मेन्द्र सिंह (40) व ओम प्रकाश सरोज भी बीमार हैं। धर्मेन्द्र को लखनऊ व ओम प्रकाश को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटरिया के पड़ोसी गांव आहर बीहर में भी मंगलवार को राजकुमार प्रजापति (32) व किशुन पासी (55) बीमार हो गए थे। राजकुमार ने अमेठी जिला अस्पताल में बुधवार सुबह दम तोड़ दिया जबकि किशुन की मंगलवार को ही मौत हो गई थी। गांव में चर्चा है कि राजकुमार और किशुन की मौत भी शराब पीने से हुई है। हालांकि दोनों के परिजन शराब पीने से नहीं बल्कि बीमारी से मौत की बात कह रहे हैं। उदयपुर के कटरिया निवासी राम मिलन (35) की बुधवार को दिन में करीब तीन बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। घबराए परिजन उसे लेकर अमेठी के मुंशीगंज स्थित अस्पताल चले गए। रात करीब आठ बजे राम मिलन ने दम तोड़ दिया। चर्चा है कि उसने भी दो दिन खूब शराब पी थी।
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि शराब से चार लोगों की मौत व दो लोगों के बीमार पड़ने की जानकारी मिली है। इसमें पांच आरोपितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
लापरवाही पर थानाध्यक्ष व लेखपाल सस्पेंड
लालगंज। मिलावटी शराब से मौत की भनक लगते ही जिले में रात से डेरा डाले एडीजी से लेकर डीएम व एसपी तक परेशान हो उठे। मौके पर पहुंचे एसपी आकाश तोमर ने उदयपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति व डीएम डॉ. नितिन बंसल ने लेखपाल संजय यादव को सस्पेंड कर दिया।
पखवाड़ाभर पहले संग्रामगढ़ के रामपुर दाबी में हुई मिलावटी शराब से मौत के बाद तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी इंस्पेक्टर व हल्का सिपाही के साथ नवाबगंज एसओ, हल्का दरोगा व दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बावजूद शराब का खेल चलता रहा। बुधवार को उदयपुर में मिलावटी शराब से मौत की बात सामने आने पर एक बार फिर थानाध्यक्ष व लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे अपर आबकारी आयुक्त दिनेश सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
आबकारी इंस्पेक्टर और सिपाही निलंबित
उदयपुर में मिलावटी शराब से हुई मौतों के मामले में आबकारी विभाग के लालगंज इंस्पेक्टर प्रभुनारायण और सिपाही लक्ष्मीकांत को निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग के लालगंज क्षेत्र के इंस्पेक्टर व बीट के सिपाही को विभाग की ओर से सस्पेंड किया गया है। विभाग के कई और लोगों से जवाब मांगा गया है।