Ghazipur: पंचायत चुनाव में उपद्रव फैलाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई : आइजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी, एएसपी, सीओ व सभी थानाध्यक्षों संग समीक्षा बैठक की। अपराध एवं अपराधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के कई टिप्स दिए। सभी को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान जो भी उपद्रव फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं जिनपर आशंका है उनको चिह्नित कर अभी से कार्रवाई शुरू कर दिया जाए। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने एसपी डा. ओपी सिंह के कार्यों को सराहा भी।
पंचायत चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी ना हो और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में आइजी रविवार को जिले में पहुंचे और बैठक की। उन्होंने प्रत्येक थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि थानों में प्रत्याशियों संग बैठक करने के साथ ही गांव में भी जाएं। प्रत्याशियों को आगाह करने के साथ ही ग्रामवासियों से अपील करें कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में पुलिस की सहयोग करें। पंचायत चुनाव 2011 व 2015 की समीक्षा करें। इन चुनावों में जिन्होंने भी अशांति फैलाया है या फिर अशांति फैलाने का प्रयास है, उनको चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह से चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक टिप्स भी दिए। निर्देश दिया कि जिले दुर्गम स्थान जहां, फोर्स को पहुंचने में देर होती है, पहले उनको चिह्नित किया जाए और पहले से ही इसकी तैयारी कर ली जाए।