Ghazipur: मतदाताओं! उम्मीदवारों के भाग्य विधाता अपना भी रखें ख्याल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मतदाताओं! आप निश्चित ही पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता हैं। अपने मताधिकार का आप लोग निर्भीक होकर प्रयोग करें। किसी दबाव, प्रभाव या प्रलोभन में आने के बजाय स्वयं के विवेक से अपना मत दें, प्रशासन आपके साथ है। इन सबके बीच सबसे अहम आपकी जिंदगी है। इसलिए मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन अवश्य करें ताकि खुद और परिवार को सुरक्षित रखने के साथ ही मतदान कार्मिकों को भी सुरक्षित रख सकें। कुछ ऐसी ही अपील अफसरों ने गुरुवार को होने वाले मतदान के दृष्टिगत जिले के मतदाताओं से की है।
शांति पूर्वक मतदाता मास्क लगाकर और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो पीठासीन अधिकारी, सुरक्षा कर्मियों या अन्य संबंधितों को बताएं। किसी ने तनिक दिक्कत करने की कोशिश की तो उसे परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा।- एमपी सिंह, जिलाधिकारी।
अफवाहों के चक्कर में न आएं, निर्भीक होकर मतदान करें और शांति पूर्वक घर जाएं। कहीं कोई दिक्कत करे तो सूचना दें पुलिस को पहुंचते देर नहीं लगेगी। शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने की तनिक भी हिमाकत करने वाले कतई किसी कीमत पर बच नहीं पाएगा।- डा. ओपी सिंह, एसपी
गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। शाम छह बजे से पहले जो लाइन में आ जाएगा, उससे मतदान कराया जाएगा। सभी लोग अपने पहचान पत्र के साथ बूथ पर पहुंचे और अपनी बारी पर मतदान करें।- एसएन सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत