Today Breaking News

Ghazipur: सैदपुर, सादात, मरदह, दुल्लहपुर, जखनियां में अस्पताल किए गए अधिग्रहित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिला प्रशासन ने छह और अस्पतालों को अधिग्रहित किया है। इसमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात को छोड़ अन्य सभी निजी अस्पताल शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों में कोविड रोगियों को भर्ती किया जाएगा।

व‌र्ल्डग्रीन हास्पिटल सैदपुर में 100 बेड, केएसवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सादात में 100, मां सरस्वती सेवा संस्थान महेंगवा मरदह में 150 बेड, आरएस हास्पिटल देवा दुल्लहपुर में 150 बेड, धनवंतरी हास्पिटल जखनियां 25 बेड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात में 30 बेड अधिग्रहित किए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में पहले से 40 बेड का कोविड वार्ड संचालित हो रहा है और सहेड़ी स्थित शम्मे हुसैनी में 107 बेड का कोविड वार्ड संचालित किया जा रहा है। जिला अस्पताल में अब सभी बेड भर गए हैं। इसके बाद कोविड रोगियों को अन्य अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा।


सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि इन सभी छह अस्पतालों को अधिग्रहित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया था।


'