Today Breaking News

Ghazipur: सिंह लाइफ केयर अस्पताल में छेड़खानी केसः दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकील लामबंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल जमानियां मोड़ का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है। पिछड़े वर्ग से जुड़े वकील इस मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं।

इस सिलसिले में अखिल भारतीय पिछडा वर्ग अधिवक्ता संघ की शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट अधिवक्ता भवन में हुई बैठक में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर तीव्र असंतोष जताया गया। कहा गया कि यह हॉस्पिटल पहले से ही बदनाम है। लिहाजा प्रशासन सख्त कार्रवाई कर हॉस्पिटल प्रबंधन को सबक दे। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।


बैठक में रामानंद कुमार गौतम, धर्मचंद सिंह यादव, शिवदयाल राम बिंद, आनंद राजभर, रामशीष यादव, दिनेश कुमार, अजय कुमार गौतम, रामअवध राम, विनोद कुमार बिंद, राकेश कुमार, ऋग्वेश कुमार, कन्हैया लाल गौतम, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा आदि थे। अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामनारायन कुशवाहा ने की।


मालूम हो कि बीते 24 मार्च की रात सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल जमानियां मोड़ की आईसीयू में दाखिल अंधऊ गांव की महिला ने खुद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे तक जाम कर दिया था। बाद में महिला की तहरीर पर हॉस्पिटल संचालक राजेश सिंह तथा एक कर्मचारी के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी।

'