Ghazipur: शार्ट-सर्किट से जंगीपुर मंडी दाल गोदाम में आग, सामान राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर मंडी समिति परिसर में मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से चुन्नी और दाल के गोदाम में आग लग गई। इससे काफी सामान जलकर राख हो गया। गोदाम से धुंआ निकलता देख आस-पास के लोगों ने गोदाम के मालिक को फोन कर जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे गोदाम के मालिक ने दरवाजा खोलकर बचे हुए सामान को किसी तरह से बाहर निकाला और आस-पास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। मोहम्मद सईद रोजाना की तरह रात में गोदाम को बंद कर घर चले गए। अचानक रात के 11 बजे शार्ट-सर्किट से आग लग गई। गोदाम के मालिक ने बताया कि इसमें चुन्नी, मक्का, पशुआहार, चोकर, जौ जलकर राख हो गया।