मतदान केंद्र में जमीन पर पड़ी एक टीचर की दारुण कथा भी सुनिए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, शाहजहांपुर. शाहजहांपुर जिले में चौथे चरण में गुरुवार को हो रहे पंचायत चुनाव में डयूटी कर रहे तमाम कर्मचारी बीमार हैं। मजबूरी में उन्हें ड्यूटी करनी पड़ रही। इस बार कोरोना संक्रमण में यह पहला चुनाव है और इस चुनाव में ही तमाम कर्मचारियों को कोविड-19 लक्षण हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव होने कारण ड्यूटी करनी पड़ रही है।
तमाम कर्मचारियों के बीमार होने के बाद भी अधिकारियों को उन पर तरस नहीं आया और ड्यूटी के लिए भेज दिया। ददरौल ब्लॉक के बखिया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीचर अपर्णा की डयूटी कलान ब्लाक के दसिया गांव में लगी हुई है। अपर्णा की हालत यह भी नहीं कि वह करवट ले सकें। बुखार से पीड़ित हैं। शरीर में ताकत नहीं है। बुखार है। खांसी आ रही है। इसके बाद भी उन्हें ड्यूटी करनी पड़ रही हैं। हालात ऐसे हैं कि मतदान के दिन गुरुवार को वह मतदान केंद्र के अंदर पड़ी दरी पर लेटी हुई हैं।
वहां से उन्होंने अपने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को वॉइस मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह बहुत बीमार हैं। उनके पति भी बीमार हैं। घर पर बच्चे अकेले हैं। कोरोना के लक्षण हैं। सिटी मजिस्ट्रेट से बात की है, लेकिन वह रुकने को कह रहे हैं। मेडिकल सुविधा नहीं मिली है और न ही उन्हें मतदान केंद्र से जाने के लिए कहा जा रहा है। अपर्णा की हालत हर पल बिगड़ती चली जा रही है, वह बेहद डिप्रेशन में भी हैं। इस हालात की ऑडियो भी वायरल हो रही है।