Today Breaking News

Ghazipur: स्ट्रांग रूम का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र के महिला महाविद्यालय हेतिमपुर को स्ट्रांग रूप बनाया गया है। इसे लेकर सोमवार की शाम उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य सेवराई व तहसीलदार आलोक कुमार वहां पहुंचकर उसका निरीक्षण किया। साथ ही तमाम कमियों को तत्काल दूर कराने को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि पार्टी रवानगी व वापसी के साथ मतगणना स्थलों के साथ हॉल व कमरों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बीडीओ हरिनारायण को आवश्यक दिशा निर्देशित दिया है। कहा कि परिसर के अंदर और बड़े हॉल में बैरिकेडिंग किया जाना सुनिश्चित है, ताकि मतगणना साथ के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर पाये। कहा कि आवश्यकता अनुसार परिसर के शेष स्थान पर बैरिकेडिंग किया जाना है। इसके साथ ही सभी कमरों में कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनिश्चित किया जाना है। कोताही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। कहा कि हॉल में बैरिकेडिंग भी किया जाना है। जरूरी चीजों की आवश्यकता को पूरा किया जायेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य, बीडीओ हरि नारायण आदि कर्मी मौजूद रहे।

'