Today Breaking News

Ghazipur: 21 कोच के साथ 17 अप्रैल से चलेगी पंजाब मेल 18 को पहुंचेगी जमानियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे पिछले वर्ष बंद हुए ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली पंजाब मेल आगामी 17 अप्रैल से हावड़ा जंक्शन से परिचालन शुरू हो रहा है। यह स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल को पटना-डीडीयू रेल खंड पर दौड़ेगी। वापसी में 19 अप्रैल से डाउन पंजाब मेल चलेगी। नौ अप्रैल से इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिग शुरू हो गई है। हावड़ा से 17 अप्रैल से 30 जून तक और अमृतसर से 19 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी।

03005 हावड़ा अमृतसर स्पेशल ट्रेन 17 की रात 19:15 बजे हावड़ा जंक्शन से खुलकर 18 अप्रैल की सुबह 5: 58 दिलदारनगर व 6:09 बजे जमानियां पहुंचकर डीडीयू, वाराणसी होते हुए 19 की सुबह 8:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह डाउन में 03006 पंजाब मेल 19 अप्रैल की शाम 6:25 अमृतसर से खुलकर 20 अप्रैल को जमानियां 18:47 व दिलदारनगर 19:01 पहुंचकर हावड़ा 21 अप्रैल की सुबह 07: 30 पहुंचेगी। दिलदारनगर सेक्शन के यातयात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि 17 अप्रैल से पंजाब मेल का परिचालन शुरू होगा।


21 कोच के साथ चलेगी

इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी चार, स्लीपर 10 और सेकेंड सीटिग के दो कोच जुड़ेंगे। पैंट्री कार और दो पावर कार भी जुड़ेंगे।

 
 '