Today Breaking News

Ghazipur: चुनाव चिह्न को पहुंची प्रत्याशी को मिला नामांकन वापसी की रसीद, उड़ गए होश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर ब्लाक में शाम करीब चार बजे चुनाव चिह्न लेने पहुंची शेखपुर गांव की महिला प्रधान प्रत्याशी इंद्रा देवी का पर्चा बगैर उनके जानकारी के वापस ले लिया गया। चुनाव चिह्न की जगह उन्हें पर्चा वापसी की रसीद दी गई तो उनके होश उड़ गए। जानकारी होने पर इंद्रा देवी ने बिलखते हुए एसडीएम विक्रम सिंह से शिकायत की। एसडीएम ने जांच कराई तो पर्चा वापसी फार्म पर महिला का हस्ताक्षर मिला। तब एसडीएम ने कहा कि अब मैं कुछ नहीं कर सकता।

शेखपुर गांव में कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। सभी चुनाव चिह्न लेने पहुंचे थे। नामांकन करने वाली प्रत्याशी इंद्रा देवी भी पहुंची तो एआरओ मनमोहन पांडेय ने उन्हें नामांकन वापसी का रसीद दिया। यह देख महिला के होश उड़ गए। इंद्रा देवी का कहना है कि मैंने कहीं हस्ताक्षर नहीं किया है। मैं दोपहर में आई थी चुनाव चिन्ह लेने तो आधार कार्ड पर मुझसे हस्ताक्षर कराया गया। किसी भी फार्म पर मैंने हस्ताक्षर नहीं किया है। षणयंत्र के तहत मेरा पर्चा वापस करा दिया गया है। उनका आरोप है कि अन्य प्रधान प्रत्याशियों ने षड्यंत्र कर अधिकारियों के मिलीभगत से पर्चा वापस करा दिया गया है।


इंद्रा देवी ने दोपहर में आकर नामांकन वापसी फार्म लेकर उस पर हस्ताक्षर दिया। तब उनका नामांकन वापस किया गया। उनके द्वारा लगाया जा रहा आरोप सरासर गलत है।- मनमोहन पांडेय, एआरओ सैदपुर।

'