Today Breaking News

Ghazipur Panchayat Election 2021 : कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी, मतदाताओं की लगी कतार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के 4654 बुथों पर गुरुवार की सुबह से तगड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। सुबह-सुबह सभी बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। 

पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण प्रत्येक बूथ के 200 मीटर के आसपास कोई नहीं दिख रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का भी पालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और एसपी डा. ओपी सिंह संवेदनशील, अति संवदेनशील व अतिसंवदेशल प्लस बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सभी शांति पूर्वक मतदान करने का आह्वान कर रहे हैं। 

गाजीपुर जिले में 14.55 फीसद मतदान सुबह नौ बजे तक हो चुका था।


2923400 : मतदाता कुल

67965 : नए मतदाता


इन पदों के लिए हो रहे मतदान

16 : ब्लाक

1238 : ग्राम पंचायत

67 : जिला पंचायत सदस्य

1679 : क्षेत्र पंचायत सदस्य

15680 : ग्राम पंचायत सदस्य


जिले में बूथ

1626 : मतदान केंद्र

4654 : मतदेय स्थल

426 : सामान्य

400 : संवेदनशील

544 : अति संवेदनशील

256 : अतिसंवेदनशील प्लस


31 जोन 202 सेक्टर में बटा है जनपद

- 31 जोन

- 202 सेक्टर


चित्रकोनी में मतदान से जमकर चली लाठियां, प्रत्याशी सहित चार घायल

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के चित्रकोनी गांव के प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन पर बने मतदान केंद्र पर गुरुवार की सुबह 6 बजे प्राथमिक विद्यालय पर एजेंट बनाने पहुंचे प्रधान प्रत्याशी खुर्शीद खां पर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि व उनके समर्थकों ने लाठी डंडा से सिर पर वार कर घायल कर दिया। बीच बचाव में गयी बहन सलमा (35) व दो पुत्री घायल हो गयी। पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा। घायलों को दिलदारनगर कस्बा बाजार स्थित अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर मारपीट हुई। फिलहाल यहां चुनाव शुरू हो गया है।

'