Ghazipur: चिंगारी से पिकअप में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अटवा फतेहपुर ग्रामसभा में बिजली के शार्ट सर्किट से पिकअप में जहां आग लग गयी। वहीं उसपर लदे पतलो जल गये, वहीं समीप स्थित गेहूं की खेत में भी आग लग गयी, जिसे ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बुझाया। वहीं पिकअप का चालक किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी।
अटवा फतेहपुर ग्रामसभा में बिजली का तार झुका हुआ है। वहीं शुक्रवार की सुबह पतलो लादकर एक पिकअप जा रहा था। अभी पिकअप अटवा फतेहपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि बिजली के तार से पिकअप पर लदा पतलो छू गया। इसके छूते ही तार से शार्टसर्किट हुई और उसमें से निकली चिंगारी से पिकअप में रखी पतलो में आग लग गयी। धीरे-धीरे पतलो समेत गाड़ी में भी आग लग गयी। जब धुआं उठा तो यह देख चालक तुरंत गाड़ी छोड़कर उसमें से भाग निकला। वहीं गाड़ी जहां खड़ी थी, समीप गेहूं की खेत थी, जहां हवा चलने से चिंगारी खेत तक पहुंच गयी और इससे गेहूं की फसल भी जल गयी। हालांकि, गांव वाले वहां पहुंच गये थे और जल्द ही खेत में लगी आग को बुझा लिया। इधर पिकअप में लगी आग पर काबू पाने के लिए समाजसेवी चनरमा चौधरी भी ग्रामीण की मदद से लगे रहे और जान को जोखिम में डालते हुए आग पर काबू पाया।