Today Breaking News

विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ी, वाराणसी में मेडिकल इमजेंसी लैंडिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मंगलवार को गुवाहाटी से अहमदाबाद जा रहे विमान में सवार एक यात्री की सेहत उस सयम खराब हो गयी जब विमान वाराणसी एयरपोर्ट के करीब उड़ान पर था। पायलट ने तत्काल वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को उतारने के बाद यात्री को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इंडिगो एयरलाइंस के विमान (6इ 6138 ) ने मंगलवार को तीन बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था। उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद 4.10 बजे विमान में सफर कर रहे उरव नायक नामक व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। सांस फूलने के चलते यात्री परेशान हुआ तो विमान में बैठे अन्य यात्री भी कोविड मरीज होने की आशंका से भयभीत हो गए। 


केबिन क्रू से इस बारे में सूचना मिलते ही पायलट ने तत्काल वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात एटीसी से यात्री के बीमार होने की बात बताते हुए मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। शाम 4.27 बजे विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट एंबुलेंस से यात्री को तत्काल इलाज के लिये बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। उसके बाद यात्री को एंबुलेंस से शहर में मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। यात्री को उतारने के बाद 5.40 बजे विमान ने वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी।


'