Today Breaking News

वोटरों में बांटे जा रहे थे एक कुंतल रसगुल्ले, ग्राम प्रधान पद का दावेदार फरार, साला गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अमराेहा. यूपी पंचायत चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। अमरोहा जिले के गांव रुखालू में प्रधान पद के दावेदार द्वारा बांटे जा रहे करीब एक कुंतल रसगुल्लों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दावेदार फरार हो गया जबकि उसका साला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुकदमा दर्ज हो गया है।

कोतवाली पुलिस को खबर लगी कि रुखालू ग्राम पंचायत से प्रधानी का चुनाव लड़ रहा चंद्रसेन पुत्र नत्थू उर्फ नथुआ मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गांव में रसगुल्ले बांट रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक-एक किलो के रसगुल्लों के 100 पैकेट मौके से बरामद हुए। चंद्रसेन फरार हो गया जबकि उसके साले सोहनवीर पुत्र वंसी निवासी ग्राम पौरारा थाना रहरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। रसगुल्लों को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि प्रधान पद के दावेदार चंद्रसेन पुत्र नत्थू व उसके साले सोहनवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में एनसीआर पंजीकृत कर ली गई है। आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। उधर कार्रवाई से गांव में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।

'