Ghazipur Panchayat Chunav: प्रधान पद पर 8497 प्रत्याशी करेंगे जोर आजमाइश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब विभिन्न पदों पर साढ़े इक्कीस हजार से अधिक उम्मीदवार चुनाव में जोर आजमाइश करेंगें। प्रधान पद पर एक तथा बीडीसी पद पर तीस उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा। मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। नाम वापसी के बाद सभी सोलह विकासखंडों में ग्राम प्रधान पद पर 2627 नाम वापस लेने के बाद मुहम्दाबाद में जहां एक प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय है, वहीं सभी सोलह विकासखंडों में प्रधान पद के 8497 प्रत्याशी घमासान करेंगे। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कासिमाबाद में 627, मुहम्मदाबाद 598, रेवतीपुर 416, मनिहारी 670, देवकली 629, जमानिया 626, सैदपुर 567, सादात 561, जखनिया 623, सदर 554, बाराचवर 559, भदौरा 458, भांवरकोल 534, मरदह 395, करंडा 338 तथा बिरनो में 342 उम्मीदवार ताल ठोंकेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के तीस उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय होने के बाद अब 7786 उम्मीदवार जोर आजमाइश करेंगे। इसमें कासिमाबाद 524, मुहम्मदाबाद 533, रेवतीपुर 532, मनिहारी 540, देवकली 510, जमानिया 613, सैदपुर 538, सादात 476, जखनिया 500, सदर 555, बाराचवर 477, भदौरा 418, भांवरकोल 434, मरदह 420, करंडा 348 तथा बिरनो ब्लाक में 368 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य पद पर नाम वापसी की प्रक्रिया के वाद 982 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 4382 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे।