Ghazipur: झोपड़ी में सो रही दादी और पोती की झुलसकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार की दोपहर झोपड़ी में आग लगने से सो रही दादी एवं पोती की झुलसकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही झोपड़ी में आग किन कारणों से लगी। इसका पता लगाने में टीम जुटी हुई है।
रामपुर गांव निवासी सोमारी यादव (55) अपनी पोती संध्या (6) के साथ झोपड़ी में सो रही थीं। दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीण अपने निजी संसाधन से आग पर काबू पाने एवं दादी-पोती को निकालने का प्रयास करते तब तक दोनों की झुलसकर मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी होते ही जमानिया सीओ हितेंद्र कृष्णा एवं थानाध्यक्ष राजेश बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। कुछ देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज से गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया।