Today Breaking News

देर रात वाराणसी कैंट स्‍टेशन पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, एक टैंकर उतार लखनऊ रवाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी व लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार की देर रात बोकारो से वाराणसी पहुंची। यह ट्रेन वाराणसी स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर पांच रूकी और एक टैंकर उतार कर लखनऊ के लिए रवाना हुई। ट्रेन रात 1.16 बजे पहुंची और 1.12 पर रवाना हो गई। इस एक टैंकर में बीस हजार लीटर लिक्विड ऑक्‍सीजन है।

प्लेटफार्म नंबर पांच पर प्लेस हुई ट्रेन को शंटिंग करके रात दो बजे तक अनलोडिंग स्थल पर प्लेस किया गया। यहां कंटेनर के पहियों में हवा भरकर उसे मालगोदाम गेट से बाहर निकाला गया। करीब रात्रि 2.30बजे ऑक्सीजन कंटेनर सुरक्षा घेरे में रामनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के लिए रवाना हुई।


वाराणसी कैंट स्‍टेशन आने पूर्व पीडीडीयू जंक्‍शन पर ट्रेन पहुंचने पर तकनीकी जांच कर रेलवे की टीम ने आगे के लिए भेज दिया। दूसरा इंजन लगाकर बनारस के टैंकर को शंटिंग में लाया जा रहा है। लो फ्लोर मिलिट्री रैक पर लदी कंटेनर गाड़ी के सभी टायर की हवा कम कर दी गई थी ताकि रैक पर ट्रक का संतुलन न बिगड़े। अब फिर से सभी चक्के में हवा भरी जाएगी ताकि सड़क पर टैंकर युक्त ट्रक अपने अनुरूप चल सके।


429 किलोमीटर की दूरी 11.31 घंटे में पूरी

ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहली खेप शुक्रवार की रात 1.16 बजे कैंट स्टेशन पहुची। एक ट्रक कंटेनर अनलोड कराने के बाद पूरी रैक 1.21 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान हो गई। कैंट स्टेशन के वाशिंगलाइन में बने रैंप पर अनलोड कराने के बाद कंटेनर सड़क मार्ग से रामनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के लिए रवाना कर दिया गया। बोकारो स्टील प्लांट से दोपहर 1.50 बजे बनकर चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को 429 किलोमीटर की दूरी तय करने में 11.31 घंटे का समय लग गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि संरक्षा कारणों से ट्रेन औसत गति से चलाई गई थी। इसलिए बोकारो से वाराणसी आने में 11.31 घन्टे का समय लगा।


शुक्रवार को दोपहर 1.50 बजे बोकारो स्टील प्लांट से रवाना हो गई। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की पहली खेप रात्रि 11 बजे तक कैंट स्टेशन पर पहुचने की उम्मीद है। झारखंड के बोकारो स्टील सिटी व वाराणसी के बीच 429 किलोमीटर तक बने हरित गलियारे में 50 से 55 किलोमीटर प्रति घण्टे की औसत से ट्रेन चलाई जा रही है। मार्ग में किसी तरह के अवरोध अथवा तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए रेलवे विद्युत विभाग और यांत्रिक विभाग के कर्मचारी भी ट्रेन में सवार हैं। ट्रेन शाम 6.55 बजे पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल स्थित टोरी स्टेशन को पास कर चुकी थी। लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रेन लगभग रात्रि 11 बजे तक कैंट स्टेशन पहुचने की संभावना है।

सुरक्षा घेरे में भेजा जाएगा ट्रक कंटेनर

ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लदा ट्रक कंटेनर सुरक्षा घेरे में रामनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट भेजा जाएगा। सुबह कैंट स्टेशन स्थित अनलोडिंग स्थल पर निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अधिनस्थों को यहां फ़ोर्स लगाने का निर्देश दिया था। यहां एक कंटेनर उतारने के बाद शेष रैक को लखनऊ रवाना कर दिया जाएगा।

'