Ghazipur Panchayat Chunav: यूपी-बिहार सीमा पर नए सर्किल संग बनेगा अभेद सुरक्षा घेरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी और बिहार के बार्डर को जोड़ने वाले गाजीपुर में सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और चक्रमण को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए गंगापार इलाके में नए सर्किल सेवराई का गठन होगा और उसमें तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक की तैनाती भी की जाएगी। नवसृजित तहसील सेवराई को जल्द ही अपना पहला डिप्टी एसपी मिलेगा। जिले की ओर से इसकी प्रक्रिया पूरी करके फाइल डीजीपी कार्यालय को भेज दी गई है। वहीं फाइलों को अब गृह विभाग की संस्तुति और गाइडलाइन की मंजूरी का इंतजार है।
गाजीपुर में गंगापार सबसे बड़ा और संवेदनशील इलाका है। इस क्षेत्र में सेवराई और जमानियां मुख्यालय बनाकर दो राजस्व तहसीलों का गठन किया गया लेकिन सर्किल एक ही बनाया जा सका। शासन स्तर पर प्रयास के बावजूद केवल जमानियां ही सर्किल रहा जिसमें छह थानों का प्रभार भी दिया गया। क्षेत्र बड़ा होने के कारण तैनात अधिकारियों को दुश्वारियों का समाना भी करना पड़ता है। अब पुलिस विभाग की ओर से क्षेत्र में नए सर्किल का गठित करने की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय को भेजी गई फाइल में सेवराई सर्किल का प्रस्ताव दिया गया है। इस सर्किल में रेवतीपुर, गहमर और दिलदारनगर थानों को शामिल किया जाएगा। इसमें तैनात पीपीएस स्तरीय सीओ अधिकारी सेवराई तहसील मुख्यालय में कार्यालय और आवास बनाएंगे। वहीं जमानियां का क्षेत्र काटते हुए उसमें कोतवाली जमानियां, थाना सुहवल और नगसर रहेंगे। इस तरह से गंगा पार इलाके के थानों का सुपरवीजन हो सकेगा हालांकि दोनों सर्किल के सभी थानों की जिम्मेदारी एसपी देहात की ही रहेगी।
गाजीपुर देहात और हंसराजपुर का प्रस्ताव भी प्रतीक्षा में
गाजीपुर में नए थानों और चौकी का प्रस्ताव भी शासन की प्रतीक्षा सूची में शामिल है। पुलिस विभाग की ओर से शहर कोतवाली के गांवों को बांटते हुए दो थानों की मांग की गई थी। इसमें गाजीपुर सदर कोतवाली ओर गाजीपुर देहात थाना का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें गोरा बाजार चौकी क्षेत्र के गांवों को शामिल करते हुए कुछ करंडा के गांव भी शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा हंसराजपुर चौकी को भी थाना बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।