Ghazipur: पूरी रात इंतजार करने के बाद बरात नहीं आ आई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को शादी समारोह में अजीब स्थिति पैदा हो गई। लड़की के परिजन पूरी तैयारी के साथ बरात के इंतजार में थे लेकिन पूरी रात इंतजार करने के बाद बरात नहीं आ आई।
वधु पक्ष के लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने दूूसरे पक्ष से बातचीत कर 11 अप्रैल को शादी कराने की बात पर सहमति बनाई। नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की पुत्री का विवाह शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से एक अप्रैल को तय हुआ था। इसको लेकर वधु पक्ष के लोग बरात का इंतजार कर रहे थे। रात नौ बज जाने के बाद जब बरात नहीं पहुंची तो दूल्हे के परिजनों को फोन किया। पूरी रात इंतजार करने के बाद वधु पक्ष के लोग शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचे और वर पक्ष पर दहेज में दो लाख रुपये की नकदी, बुलेट की मांग का आरोप लगाते हुए बरात लेकर नहीं पहुंचने की बात कही। जबकि वर पक्ष के लोगों ने दूल्हे की माता की हालत गंभीर होने की बात कही। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में बात कर 11 अप्रैल को शादी करने को लेकर सहमत हैं। अगर इस तिथि में कोई समस्या आती है तो कार्रवाई की जाएगी।