Today Breaking News

Ghazipur: अवधेश राय ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर दाखिल किया नामांकन , मुहम्मदाबाद की सियासत गरमाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अवधेश राय ने क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के पद पर अपना नामांकन कर एक बार फिर मुहम्‍मदाबाद के सियासत में सरगर्मी ला दिया है। ज्ञातव्‍य है कि 2010 के ब्‍लाक प्रमुख मुहम्‍मदाबाद के चुनाव में अवधेश राय ने अजेय समझे जाने वाले अंसारी बंधुओ के प्रत्‍याशी चंदा यादव को 31 वोट से पराजित कर पहली बार ब्‍लाक प्रमुख पद पर कब्‍जा किया था। 

यह समझा जाता था कि जिसको अंसारी बंधु आशीर्वाद देंगे वही व्‍यक्ति ब्‍लाक प्रमुख के पद पर बैठेंगा। इस कथन को मिथ्‍या साबित करते हुए अवधेश राय ने 2010 के ब्‍लाक प्रमुखी के चुनाव में भारी मतो से अंसारी बंधुओ के प्रत्‍याशी को हराकर इस सीट पर कब्‍जा कर लिया था। अवधेश राय व इनका परिवार फरीचक ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर लगभग तीन दशको से कार्यभार संभाले हुए है। यह इस बात का प्रमाण है कि अवधेश राय स्‍वजातीय के साथ-साथ यादवा, कुशवाहों, राजभरो आदि में काफी लोकप्रिय है।

 
 '