Today Breaking News

मिर्जापुर में 100 साल पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. शहर कोतवाली के छोटी गुदरी मोहल्ले में एक  पुराने मकान का छत गिर जाने से उसके मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। मौके पहुंची पुलिस ने सभी  को बाहर निकाला इसमें शुभम( 22) सहित पांचों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छोटी गुदरी निवासी आशुतोष रंजन पुत्र शिवप्रसाद गुप्त के पुराने मकान में उमाशंकर अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे। मंगलवार की रात सभी लोग कमरे में सोए हुए थे। बुधवार की भोर करीब तीन बजे छत भरभरा कर गिर गई। इसमें पांच लोग उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद (50 ) , गुड़िया (48) पत्नी उमाशंकर , सुभम ( 22 ), सौ्रभ (18 ) तथा संध्या (20 ) पुत्रगण उमाशंकर निवासी छोटी गुदरी  मलबे में दब गए। 


जिसमें शुभम, उमाशंकर, गुड़िया व संध्या सहित पांचों लोगों की मौत हो गई है। इनका शव निकाल लिया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षकअजय कुमार सिंह, अपपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय प्रभारी फायर स्टेशन, कोतवाली शहर की पुलिस ने तीन घन्टे बाद सभी शवों को बाहर निकलवा लिया ।

'