Today Breaking News

Ghazipur: फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने शनिवार को दोबारा रेल अधिकारी को रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। लोगों ने चेतावनी दिया कि मांग पूरी नहीं हुई तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।

ज्ञापन में समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण कराए जाने के लिए बीते 1 मार्च को रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया था, लेकिन कोई जवाब न मिलने से आज दोबारा ज्ञापन सौंपने के लिए विवश होना पड़ रहा है। कहा कि वर्तमान में गाजीपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 100 मीटर पश्चिम में अन्धऊ-लंका बाईपास स्थित है, जिसके आस-पास लगभग एक लाख शहरी एवं ग्रामीण आबादी अवस्थित है। कर्मचारी एवं स्कूल जाने वाले बच्चे तथा आस-पास जनपद के वासी मरीज, जिनको वाराणसी अन्यत्र जनपदों या प्रांत को जाना होता है, इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही जनपद में वी.आई.पी., वी.वी.आई.पी. के अन्धऊ हवाई अड्डा पर आगमन के पश्चात इसी मार्ग का उपयोग जिला मुख्यालय ले जाने के लिए किया जाता है। 


रेलवे स्टेशन के पश्चिम में तैयार वाशिंगपिट एवं ट्रेनों की संख्या बढ़ने के कारण प्रायः यह रेलवे क्रासिंग बंद रहती है। इसके कारण जनपदवासी एवं आस-पास अवस्थित जनपदवासी मरीजों, स्कूल कार्यालय जाने वाले बच्चे एवं कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रायः क्रासिंग बंद रहने से आस-पास अवस्थित लगभग एक लाख की आबादी को भारी जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है, जिसके निकट भविष्य में और भी गंभीर होने की संभावना है। लोगों ने कहा कि समस्या समाधान न होने की स्थिति में सभी जनपदवासी आचार संहिता खत्म होने के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगें। ज्ञापन सौंपने के दौरान मौके पर इन्दीवर वर्मा, विशाल खरवार, आशीष सिंह, सूरज सिंह, प्रदीप, इमरान अंसारी, मनीष पाण्डेय आदि मौजूद थे।

'