Today Breaking News

Ghazipur: मां कामाख्या मंदिर आज शाम से सम्पूर्ण नवरात्र के लिए बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर स्थित अति प्राचीन कामाख्‍या मंदिर आज शाम पांच बजे से सम्‍पूर्ण नवरात्र के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। 

यह जानकारी मां कामाख्‍या मंदिर सेवा समिति गहमर के उपाध्‍यक्ष संजीव सिंह बंटी ने दी है। श्री सिंह ने बताया कि आज सुबह मां कामाख्‍या मंदिर सेवा समिति के अध्‍यक्ष जनमेजय सिंह से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई। वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के विकराल रुप को देखते हुए आज शाम पांच बजे से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर का पट सम्‍पूर्ण नवरात्र के लिए बंद कर दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहे। आपस में परस्‍पर दूरी बनाएं रखें और मास्‍क का प्रयोग करें। आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार की सुरक्षा में हित है। मां कामाख्‍या देवी की पूजा व आराधना अपने घर पर ही करें। देवी माता का आशीर्वाद आप सभी लोगों के साथ है।

 
 '